बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। कहते हैं कि श्रद्धा की कोई सीमा नहीं होती। ईश्वर को चाहने वाले भक्त भावावेश मे कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही एक श्रद्धालु शिवकुमार गुप्ता ने मां शारदा के दर्शन हेतु कठोर तप करने का निर्णय किया है। बताया गया है कि माता के चौखट तक पहुंचने के लिये शिवकुमार पैदल, बस अथवा ट्रेन से नहीं बल्कि जमीन पर बेलन दण्ड करते हुए करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की यात्रा करेंगे। श्री गुप्ता ने रविवार प्रात: 8 बजे से इस यात्रा का शुभारंभ कर दिया है। इससे पहले वे अपने घर से मढिया मंदिर पहुंचे। जहां से पूजा-अर्चना कर पुरानी बाजार के काली मंदिर की परिक्रमा की और दण्ड लगाते हुए आगे के लिये रवाना हुए। शिवकुमार गुप्ता ने बताया गया कि यह दंड यात्रा मानपुर से ताला मोड़ होते हुए पतौर पहुंचेगी। फिर मझौली, पनपथा, चिल्हारी, अमरपुर, बरही, बदेरा, भदनपुर होते हुए मैहर मे मां शारदा के दर्शनो के सांथ संपन्न होगी। बैण्ड बाजों और माता के जयकारों के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे शिव कुमार गुप्ता के सांथ बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग चल रहे हैं। कठिन तथा अनोखी यह यात्रा क्षेत्र मे कौतूहल का विषय बनी हुई है।
तो इस तरह मां शारदा के चौखट तक पहुंचेंगे शिवकुमार
Advertisements
Advertisements