तो 4 साल मे पूरा होगा वैक्सीनेशन
जिले मे टीकाकरण की मंद गति चिंताजनक, एक दिन मे लग रहे 600 डोज
उमरिया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर मंद पडऩे के बाद जिले मे व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। जानकारों का मानना है कि महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। वहीं विशेषज्ञ दूसरी के बाद तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। बीते दिनो कोविड ने देश मे जिस तरह का तांडव मचाया, उसकी कल्पना ही भयभीत करने वाली है। इससे बचाव का एक ही जरिया है, वैक्सीनेशन। परंतु जिले मे इसकी रफ्तार बहुत ही कम है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 4 मई से 3 जून 2021 तक एक महीने मे करीब 18 हजार डोज लगाये गये हैं। मतलब औसत 600 वेक्सीन प्रतिदिन। जिले मे 18 से 65 आयु के लोगों की आबादी लगभग 3 लाख है। इस हिसाब से सभी को दो डोज लगाने के लिये 6 लाख वैक्सीनेशन होना है। यदि टीकाकरण इसी रफ्तार से होता रहा तो इसे पूरा करने मे 4 साल का वक्त लगेगा।
जल्दी लगें दोनो डोज
वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद कम है, इसको बढ़ाने की जरूरत है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह भी है कि 45 वर्ष से ऊपर वाले तथा ग्रामीण अंचलों के लोग टीकाकरण को लेकर कोई खास रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके लिये सरकार और प्रशासन को ठोस रणनीति बनानी चाहिये ताकि आने वाले 5-6 महीनो मे नागरिकों को वैक्सीन के दोनो डोज लग जा सकें।
जितेन्द्र केसरवानी
सदस्य, डीआरयूसीसी
उमरिया
स्लॉट बुकिंग बंद हो
दुनिया के सारे जाने-माने विशेषज्ञ टीके को ही कोराना से बचाव का मुख्य माध्यम मान रहे हैं। युवाओं मे इसे लेकर उत्साह भी है, परंतु स्लॉट बुक करने मे उन्हे पसीना आ रहा है। सरकार को चाहिये कि वह पर्याप्त मात्रा मे वैक्सीन की व्यवस्था करे और स्लॉट बुकिंग का सिस्टम बंद कर केन्द्रों मे पहुंचने वाले व्यक्ति को तत्काल टीका लगवाये।
टोनी चौरसिया
युवा व्यवसायी, उमरिया
दो दिनो से बढ़ी संख्या
बीते दो दिनो से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या बढ़ी है। बुधवार को जिले मे 1689 डोज लगाये गये जबकि आज गुरूवार को भी 1500 से ऊपर वैक्सीनेशन हुआ है। 45 से अधिक आयु वाले लोग बहुत कम टीके के लिये आ रहे हैं। स्लॉट बुकिंग पर कोई भी निर्णय शासन स्तर पर होना है, हमे तो उनके निर्देशों का पालन करना है।
डा. सीपी शाक्य
जिला टीकाकरण अधिकारी
उमरिया
तो 4 साल मे पूरा होगा वैक्सीनेशन
Advertisements
Advertisements