तेजी से हो जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन
नगर अंत्योदय समिति की बैठक मे हुई विकास कार्यो की समीक्षा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर अंत्योदय समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा है कि शासकीय अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिलाने तथा विकास कार्यो मे तेजी लायें। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय कि हितग्राहियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। श्री गुप्ता गत दिवस स्थानीय सामुदायिक भवन मे आयोजित समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक मे संबंधित विभागों मे संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला अस्पताल मे आंख और नाक-कान के डाक्टरों की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित करने तथा नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस दौरान नगर पालिका द्वारा सब्जी मंडी के निर्माण को लेकर सदस्यों द्वारा नाराजगी जताते हुए उक्त कार्य शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई। समिति के सदस्य धनुषधारी सिंह चंदेल अपने उद्बोधन मे शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से कराने हेतु समिति की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक मे सदस्य घनश्याम वाधवानी, देवेंद्र तिवारी, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती शैलजा राय, अमित द्विवेदी, सुनील खटीक, हरिकिशन भिवानियां सहित संबंधित विभागों के प्रमुखों उपस्थित थे।