शहडोल/सोनू खान। अप्रैल महीने में ही मई और जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। पारा 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। देर शाम तक गर्म हवाएं चल रही है। लू के थपेड़े से लोग बेहाल हैं। ऐसे ही भीषण गर्मी के चलते जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के बौप्रसिद्ध मंदिर जैतपुर में अपने नाती को खाना लेकर आई व्रद्ध महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। जैतपुर थाना क्षेत्र के बहुप्रसिद्ध भठिया मंदिर में 60 वर्षीय व्रद्ध महिला राधा बाई चौधरी अपने नाती के लिए खाना लेकर आई थी जो कि मंदिर प्रांगड़ में दुकान लगाया था, व्रद्ध महिला जैसे ही नाती के पास खाना लेकर पहुची चक्कर खाकर गिर पड़ी जिसे वह मौजूद जैतपुर थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी में उपचार के लिए जैतपुर अस्पताल ले गए जहां, डाक्टरो ने डॉक्टरी परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया , ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही कि भीषण गर्मी में महिला घर धूप में चलकर के मंदिर खाना लेकर आ रही थी, जिसकी वजह से वह चक्कर खा कर गिर गई उसकी मौत हो गई ।
शादी से किया इंकार, प्रेमिका की शिकायत पर जेल पहुचा प्रेमी
शहडोल। एक प्रेमी को प्यार में धोखा देना इतना महंगा पड़ा कि प्रेमी को जेल की हवा खाना पड़ी। प्यार भरी दास्तां अमलाई थाना क्षेत्र की है जहां अमलाई ओपीएम निवासी युवक अभिषेक यादव का वही के रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था।जिसके बाद प्रेमी की कहीं और शादी तय हो गई यह बात उसकी प्रेमिका को नागवारा गुजरी। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका प्रेमी उसे प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करता रहा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अमलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई की अमलाई ओपीएम के रहने वाले अभिषेक यादव नामक युवक 7 से प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुराचार करता रहा। जब लड़की बालिग हुई तो उसने अपने प्रेमी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा तो प्रेमी अभिषेक उसके प्रस्ताव को इसलिए ठुकरा दिया क्योकि प्रेमी युवक की दूसरे लड़की से कही और शादी तंय हो गई है। जिससे उसने प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया। जिस पर नाराज प्रेमिका ने अमलाई थाने में प्रेमी अभिषेक यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पीडिय युवती की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पिश कर जेल भेज दिया।
Advertisements
Advertisements