वनोपज सहकारी समिति की आमसभा मे लिया गया निर्णय
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया तथा अमहां मे तेंदूपत्ता लाभांश से सामुदायिक भवनो को निर्माण कराया जायेगा। उक्त आशय का निर्णय प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति की बैठक मे लिया गया है। समिति की अध्यक्ष पतिया बाई बैगा की अध्यक्षता मे गत दिवस आयोजित साधारण वार्षिक आमसभा की बैठक मे अन्य कई फैंसले लिये गये हैं। सोसायटी के क्रियाकलापों एवं संचालक मंडल द्वारा आगामी वर्ष 2022-2023 के लिए तैयार मसौदे पर चर्चा करते हुए श्रीमती पतिया बाई बैगा ने बताया कि समिति का फड़ बांधा मे बांधा एक और दो नाम से संचालित है। जिसमें से बांधा दो को रथेली फड़ के नाम से जाना जाय। जिसका समर्थन संचालक मंडल के सदस्यों, ग्रामीण जनों एवं संग्राहकों ने किया। संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि सेमरिया पंचायत के अंतर्गत ग्राम सेमरिया एवं अमहा मे अघोरसंरचना विकास तेंदूपत्ता लाभांश राशि मे 10 लाख रूपये मे सामुदायिक भवनो का निर्माण कराया जाय एवं अमहा व किरनताल मे विकास कार्य की राशि से एक-एक हैंडपंप खनन कराया जाय, जिससे पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। बैठक मे प्रबंधक दुखीलाल रैदास, नोडल अधिकारी दलबीर सिंह, अध्यक्ष पतिया बाई बैगा, मस्तराम बैगा शहडोल प्रतिनिधि, दुलीचंद यादव उपाध्यक्ष, मीना बाई यादव जिला भूमि वन उपाध्यक्ष, बुल्ला यादव सदस्य, मुन्ना लाल चौधरी, सुनील गर्ग सरपंच पति सेमरिया, मनोज चौधरी घघडार, कमला प्रसाद, तीरथ सिंह राठौर, सुरेश साहू आदि समस्त संग्राहक उपस्थित थे।
तेंदूपत्ता लाभांश से बनेंगे सामुदायिक भवन
Advertisements
Advertisements