तेंदुए को बचाने के चक्कर मे पलटा ट्रक

तेंदुए को बचाने के चक्कर मे पलटा ट्रक
घुनघुटी क्षेत्र मे घटनाओं के बाद भी नहीं चेत रहा वन विभाग
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र के घुनघुटी पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर गत दिवस एक और तेंदुआ वाहन की चपेट मे आते-आते रह गया। हलांकि इस घटना मे ट्रक सड़क के किनारे पड़े पत्थर से टकरा कर पलट गया। बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब 2 बजे कटनी से शहडोल की ओर जा रहे ट्रक के सामने अचानक तेंदुआ आ गया। जिसे बचाने के लिये ड्राइवर ने अपने वाहन को सड़क के नीचे उतार दिया। जिससे ट्रक पत्थर से जा टकराया और उसका टायर फट गया। टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। गौरतलब है कि इसी इलाके मे कई बार वाहनो की चपेट मे आकर दुर्लभ वन्य जीवों की मृत्यु हो चुकी है। हाल ही मे रेलवे ट्रैक पर कट कर एक तेंदुए की मौत हुई थी। जबकि ठीक दुर्घटना स्थल पर करीब चार माह पूर्व एक टाइगर शावक की अज्ञात वाहन की चपेट मे आ कर मौत हो गई थी। जिसके बाद वन अधिकारियों ने जंगली जानवरों की सुरक्षा के उपाय करने की बात कही थी परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *