तेंदुए को काट कर कुंए मे छिपाया
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे तीसरे तेंदुए की मौत, शिकारी गिरफ्तार
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे दुर्लभ वन्यजीवों के मौत की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते एक पखवाड़े के दौरान कुल मिला कर तीन मादा बाघ और तेंदुओं की मृत्यु के बाद एक और तेंदुए का शिकार किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। सूत्रों के मुताबिक ग्राम असोढ़ निवासी राकेश पिता सुखरन बसोर 48 वर्ष द्वारा गत 10 अप्रेल को अपने घर के पीछे स्थित खेत मे सुअर मारने के लिये फंदा लगाया गया था। जिसमे उक्त तेंदुआ आ फंसा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने इसकी सूचना देने की बजाय तेंदुए को काट कर बोरी मे भरा और पास ही एक कुएं मे जा कर छिपा दिया। उद्यान के क्षेत्र संचालक विंसेन्ट रहीम ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर आरोपी के घर पर डाग स्क्वायड की टीम के साथ दबिश दी गई। इस दौरान उसकी निशानदेही पर कुएं से बोरी बरामद की गई। जिसमे मृत तेंदुए के नाखून, चारों केनाईन सहित सभी अंग मौजूद पाये गये। सांथ ही उसके घर से अपराध मे प्रायुक्त औजार, एक नली भरमार बंदूक, छर्रे, दो पुराने मोर के पैर, सुअर के दांत एवं जबड़ा, फं दा आदि भी पाये गये हैं। प्रबंधन द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर राकेश बसोर के विरूद्ध वन प्राणी (संरक्षण)अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसके बाद उसे न्यायालय मे पेश किया जायेगा।
https://afsgsdsdbfdshdfhdfncvngcjgfjghvghcgvv.com