तूफान वाहन की ठोकर से युवक घायल
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम नदावन निवासी रामस्वरूप पिता स्वामीदीन चौधरी 23 साल को एक तूफान वाहन ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक ग्राम बरहटा मे शेख शब्बीर भाईजान के घर के पास रोड किनारे खड़ा था, तभी सामने से आ रही तूफान वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 8972 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडख़ुरी मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहनलाल प्रजापति ग्राम पडख़ुरी जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये स्कूल के पास से शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 12 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम बगैहा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीता सिंह पति करन सिंह गोंड निवासी ग्राम बगैहा के साथ उसका पति बृजकिशोर पिता संग्राम यादव ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।