बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गत रात्रि हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मैकू बैगा पिता हेतराम बैगा 34 निवासी नयागांव बताया गया है जो अपने साले संजू पिता रामनरेश बैगा 17 निवासी देवगवां खुर्द के सांथ बाईक क्रमांक एमपी 54 एमई1447 पर घर जा रहा था। तभी बड़ागाँव के बेहर्दे रोड के पास पिनौरा की तरफ से आ रही तूफान एमपी 20 बीए 8166 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक उन्हे टक्कर मार दी। यह भिंडत इतनी जोरदार थी की दोनो युवक उछल कर कई मीटर दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से घायलों को108 के द्वारा पाली अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मैकू बैगा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया है। घटना की विवेचना की जा रही है।
तूफान की टक्कर से युवक की मौत
संदिग्ध अवस्था मे मिला चाचा-भतीजी का शव
शहडोल। अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम वेकन्टनगर के एक खेत मे कुछ दिनों से लापता यवुक युवती जों की दूर के रिश्ते में चाचा भतीजी लगते थे , का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, संदिग्ध अवस्था मे मिले युवक युवती के शव प्रेम प्रसंग के चलते आत्म हत्या है या फिर हत्या की गई है। इस बात का पता लगाने में जैतहरी पुलिस लगी हुई है। जैतहरी थाना क्षेत्र के वेंकटनगर चौकी अन्तर्गत रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी व पड़ोस में रहने वाला एक युवक 17 अक्टूबर से लापता थे , जिनकी आज सुबह संदिग्ध अवस्था मे गनाव के राकेश सोनी के खेत मे शव मिला है। 15 वर्षीय किशोरी व युवक दोनो दूर के रिश्ते के चाचा भतीजे थे , जो 17 तारीख से लापता था , जिसकी सूचना परिजनों ने वेंकटनगर चौकी में थी ,परिजनों की शिकायत पर वेंकटनगर पुलिस ने दोनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पड़ता में जुट गई थी, दरअसल वेंकटनगर के ग्राम पोंडी का रहने वाला युवक कुछ दिनों से अपने फूफा के घर रह रहा था ,इस दौरान पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार 15 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके चलते दोनो 17 तारीख की रात घर से निकल गए थे , जिसके 5 दिन बाद गांव के ही एक खेत मे संदिग्ध अवस्था मे शव मिला , जिससे ये आशंका व्यक्त की जा रही है दोनो प्रेम प्रसंग के चलते आत्म हत्या कर लिए या फिर इनकी हत्या कर दी गई , फील हाल इन सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है ,मेडिकल रिपोर्ट व जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है।
Advertisements
Advertisements