…तुलसी लखि रुचि दास की, कृष्ण भये रघुनाथ

धर्म: अयोध्या मे श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होते ही भक्तिभाव से सराबोर हुआ जिला
कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा तो, भाजपा ने कराये सुंदरकाण्ड और भजन

प्रभु की हर लीला भक्तों के लिए ही होती है। ऐसी ही एक घटना का साक्षी है तुलसी रामदर्शन स्थल। मान्यता है कि यहां संत कवि तुलसीदास के स्वाभिमान ने प्रभु के श्रीविग्रह को रूप परिवर्तन करने के लिए बाध्य कर दिया था। भक्ति की चरम अवस्था को छूने वाले संकल्प पर भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह ने भक्त की इच्छानुसार मुरली मुकुट को उतारकर धनुष बाण धारण कर लिए थे। भक्ति की कुछ ऐसी ही पराकाष्ठा जिले मे देखी जा रही है। इन दिनो भगवान की एक और लीला उनकी जन्मभूमि अयोध्या रची जा रही है और भक्त उनकी प्रीति के रस मे सराबोर हैं। कल जैसे ही श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन हुआ, हर मन जैसे राममय हो गया। क्या पक्ष-क्या विपक्ष, क्या नेता, क्या अभिनेता, व्यापारी, क्या अधिकारी, क्या बुजुर्ग, युवा, महिलायें और क्या बच्चे। हर मन मे बस राम समाये हुए हैं। कहीं हनुमान चालीसा तो कही सुंदरकाण्ड और कहीं दीपदान। शायद ही कभी इस तरह का मनमोहक दृश्य कभी देखा गया हो।
उमरिया। जिलेवासी अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का शुभारंभ होने से फूले नहीं समा रहे। वैसे तो मंदिर के शिलापूजन से एक दिन पहले ही राजनैतिक दलों द्वारा धार्मिक आयोजन की शुरूआत कर दी थी पर कल इसमे और तेजी आ गई। कांग्रेस द्वारा मंदिर निर्माण निर्विघ्न पूर्ण होने की कामना के सांथ जिले भर मे हनुमान चालीसा का पाठ और दीपदान किया तो भाजपा ने संदरकाण्ड और भजन संध्या के माध्यम से अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।


दीपों से रौशन हुआ बहराधाम
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर कल पार्टीजनो द्वारा जिले भर मे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण आरंभ होने की पूर्व संध्या पर बहराधाम मे सैकड़ों की संख्या मे दीप प्रज्वलित कर मर्यादा पुरूषोत्तम राजाराम और माता सीता जी की आराधना की। इससे पूर्व प्रात:काल श्रीराम दरबार के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ किया गिया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, अमृतलाल यादव, सुरेश सिंह, लालबहादुर सिंह, मनोज सिंह, संजय अग्रवाल, राजीव सिंह, शिशुपाल सिंह, आकाशदीप शुक्ला आदि कांग्रेसजनो ने मंदिरों मे हनुमान चालीसा का पाठन किया।

दीप प्रज्वलन और भजन संध्या
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या मे भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास किये जाने के अवसर पर भाजपा मण्डल उमरिया द्वारा स्थानीय चंदेल होटल के सामने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम भगवान के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित किये गये। तत्पश्चात भजनो का गायन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि यह पूरे देश और हिन्दुओं के लिये ऐतिहासिक क्षण है, जिसका सभी को सदियों से इंतजार था। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, राकेश शर्मा, वरिष्ठ नेता धनुषधारी सिंह चंदेल, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कोल, दीपक छतवानी, अतुल जैन, सुजीत सिंह भदौरिया, सुधा द्विवेदी, रानी शुक्ला, शैलजा राय, सुमित गौतम, देवाा स्वामी, विष्णु भारती, लवकुश, पारस, राजेश दाहिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन युवा नेता नीरज चंदानी और सुनील खटिक ने किया।

व्यापारियों ने किया दीपदान
व्यापारियों की संस्था उमरिया चेम्बर आफ कामर्स के आग्रह पर व्यापारियों ने अपने दुकानो और घरों मे ही दीप प्रज्वल्लित कर मर्यादा पुरूषोत्तम की पूजा-अर्चना की। दरअसल कोरोना संक्रमण को देखते हुए चेम्बर के अध्यक्ष रतन खण्डेलवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप सचदेव और सचिव नीरज चंदानी की अपील पर व्यापारियों द्वारा सामूहिक कार्यक्रम की बजाय अपने प्रतिष्ठानो मे ही दीप प्रज्वलन किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *