तुम्मी छोट मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। जनपद पंचायत पाली की ग्राम पंचायत तुम्मी छोट मे कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा, डीआईजी डीसी सागर की अध्यक्षता मे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य सहित जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत आजादी से अमृत महोत्सव अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट जैविक अजैविक कचरे के उचित प्रबंधन हेतु प्रेरित करते हुए स्वच्छता के प्रति सजग रहकर स्वच्छ व सुंदर वातावरण निर्माण मे योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा इस मुहिम को गांव मे निरन्तर चलाने का संकल्प लिया गया साथ ही सभी उपस्थितजनों ने स्वच्छता की शपथ ली एवं रैली का आयोजन किया गया।
तुम्मी छोट मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
Advertisements
Advertisements