तीसरे दिन भी हुआ टाईगर अटैक

तीसरे दिन भी हुआ टाईगर अटैक

अब बमेरा का ग्रामीण हुआ शिकार, मवेशी को उठाने घर मे घुसा था बाघ

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश, उमरिया

मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र मे बाघों का उत्पात जारी है। बुधवार को बमेरा मे फिर टाईगर अटैक की घटना हुई है। बताया गया है कि पतौर परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस गांव मे रात करीब सात बजे एक बाघ पालतू मवेशी का शिकार करने दम्मा यादव नामक किसान के घर मे जा घुसा। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे शोर मचा कर बाघ को खदेडऩे की कोशिश करने लगे, इसी दौरान उसने दम्मा पिता बदुआ यादव 52 पर हमला कर दिया। इस हादसे मे दम्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि किसान पर हमला करने से पहले बाघ ने जिस मवेशी को शिकार बनाने की कोशिश की थी, उसकी भी मृत्यु हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही रेंजर अर्पित मेरवाल सहित विभागीय अमला मौके पर पहुंच गया। घायल को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। गौरतलब है कि बाघ के ग्रामीणो पर हमले की यह लगातार तीसरी घटना है। ये सभी घटनायें पतौर रेंज मे ही हुई हैं। इससे पहले 17 सितंबर को बकेली निवासी बद्री यादव 70 तथा 18 सितंबर को श्यामकिशोर पाल 18 निवासी पटेहरा बाघ के हमले मे घायल हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र मे कई बाघों का मूवमेंट है। इसलिये जरूरी नहीं हैं कि उक्त सारी घटनायें एक ही बाघ ने की हों। इस संबंध मे अभी पड़ताल जारी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *