तीनों सेनाओं में होगी अग्निवीरों की भर्ती

4 साल के लिए मिलेगी नौकरी, बेहतर पैकेज के साथ होगी विदाई
नई दिल्ली। भारतीय सेनाओं में ४ साल के लिए सैनिकों की भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम का ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं की विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है। हम अग्निपथ स्कीम ला रहे हैं। इससे भारतीय युवाओं को अग्निवीर के तौर पर सेवा का मौका दिया जाएगा। इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी और युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। देश का हर युवा जीवन में सेना की भर्ती का सपना देखता है। इस अग्निपथ योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को अन्य क्षेत्रों में जाने के भी अच्छे अवसर मिलेंगे। यही नहीं सेनाओं को भी हाई स्किल रिसोर्स मिल सकेगा। अग्निवीरों के लिए एक अच्छा पे-पैकेज मिलेगा। इसके अलावा एग्जिट के वक्त अच्छी रकम दी जाएगी। इस स्कीम को समझाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि इस स्कीम से सेनाओं के पास युवा शक्ति होगी। इससे फिटनेस का लेवल और बेहतर हो सकेगा। फिलहाल भारत की सेनाओं की औसत आयु ३२ वर्ष है। इस स्कीम के लागू होने से यह २४ से २६ वर्ष ही रह जाएगी। यही नहीं सेनाओं को हाई स्किल रिसोर्स भी मिल सकेगा। अग्निवीरों के लिए एक अच्छा पे-पैकेज मिलेगा। इसके अलावा एग्जिट के वक्त अच्छी रकम दी जाएगी।
30 हजार से 40 हजार रूपये तक की सैलरी
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि यदि अग्निवीर सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान देता है तो उसके परिवार को करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग होने की स्थिति में ४८ लाख रूपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी। अग्निपथ मॉडल के तहत सेना में रैंक से नीचे के अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ४ साल की सेवा में ६ महीने की ट्रेनिंग अवधि भी शामिल है। अग्निपथ के जरिए सेना का हिस्सा बने सैनिकों को प्रति माह ३० हजार से ४० हजार रूपये तक सैलरी मिलेगी। साथ ही इन्हें ४८ लाख रूपये का इंश्योरेंस मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों को अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो उन्हें सेना की सेवा के बाद अन्य नौकरी हासिल करने में मदद करेगा।
मध्य प्रदेश पुलिस में मिलेगी प्राथमिकता
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत सेवा खत्म होने के बाद अग्निवीर जवानों का क्या होगा? अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल उठ रहा है तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस में अग्निवीर जवानों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना भारत का गौरव और देशवासियों का अभिमान है। सेना के जवान हमारे हीरो, रोल मॉडल हैं। युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, देश की सीमा की सुरक्षा करने और भारत माता की रक्षा करने के लिए आज अग्निपथ योजना प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। सेना से जवानों को जोड़ने की ये अद्भुत योजना है। इस योजना के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री को बधाई देता हूं, इस सेवा के माध्यम से ना केवल हम भारत माता की सीमाओं की रक्षा करेंगे बल्कि ४५ हजार नौजवानों को देश की सेवा के अवसर के साथ-साथ, रोजगार भी मिलेगा।
डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने की बात पर भड़की कांग्रेस
मोदी सरकार द्वारा डेढ़ साल में १० लाख नौकरियां देने को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने मोदी सरकार को जुमलेबा•ाी बताते हुए सवाल पूछा कि वादा २ करोड़ नौकरी हर साल देने का था। मोदी सरकार द्वारा डेढ़ साल में १० लाख नौकरियां देने को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने मोदी सरकार को जुमलेबा•ाी बताते हुए सवाल पूछा कि वादा २ करोड़ नौकरी हर साल देने का था यानि कि ८ साल में १६ करोड़ नौकरियां देनी थी, लेकिन अब कह रहे हैं साल २०२४ तक केवल १० लाख नौकरी देंगे। ६० लाख पद केवल राज्य सरकारों में ख़ाली हैं, जबकि ३० लाख पद केंद्र सरकार में ख़ाली हैं। जुमलेबा•ाी कब तक चलेगी? दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे मिशन मोड में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और सरकार द्वारा मिशन मोड में अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *