बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश, सांस्कृतिक विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर आज से मंगलभवन मे प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जायेगा। तीन दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज 28 मार्च को सायं 6.30 बजे से होगा। जिसमे पहले दिन बघेली गायन, बधाई नृत्य, काठी नृत्य, बैगा जनजातीय नृत्य, गोंड ठाठ्या नृत्य, गोटीपुआ नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों होंगी। जबकि दूसरे दिन 29 मार्च को बघेली लोक गायन एवं लोक अंचल नृत्य और जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति होगी। तीसरे एवं अंतिम दिन 30 मार्च को छाऊ नृत्य और गुजराती लोकनृत्य, लीला नाट्य व लक्ष्मण चरित की प्रस्तुति दी जाएगी।
तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का आयोजन आज से
Advertisements
Advertisements