शहडोल/सोनू खान। गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पैलवाह गांव में बुधवार की देर शाम एक 55 वर्षीय व्यक्ति की अचानक रास्ते में ही मौत हो गई। मिली जानकारी में बताया गया है कि, उक्त अधेड़ व्यक्ति मेनशाह पानिका, निवासी मलमाथर का रहने वाला है। जो अपने गांव से पैलवाह गांव में किसी रिश्तेदार के यहां तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि, मृतक साइकिल से तिलक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। संभवतः रास्ते में उसे अटैक आया, वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना दी, मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। कल रात हो जाने की वजह से मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। आज उसका पोस्टमार्टम कराया जाकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं बिसरा जांच के पश्चात ही आगे कुछ स्पष्ट रूप से सामने आ सकेगा।
1 लाख का गबन करने वाला प्राइवेट कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार
शहडोल । जिले के जयसिंहनगर में एक प्राइवेट कंपनी के फील्ड आफीसर द्वारा समूह के 1 लाख रुपए गबन कर फरार हो गया था , जिसे जयसिहंगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गबन का 1 लाख रुपए भी बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी अमित कांत रजक निवासी झिन्ना पिपरिया, ढीमरखेडा जिला कटनी जो कि वर्तमान में जनकपुर रोड जयसिंहनगर का थाना क्षेत्र में रह रहे है। थाने में आकर लिखित शिकायत की है कि 1 अप्रैल को अन्नपूर्णा कम्पनी में फील्ड मैनेजर के रूप में सुरेश कुमार रजक निवासी वृंदावन कॉलोनी कोलगंवा जिला सतना को भर्ती किया गया था जो दिनांक 4 जून को अन्नपूर्णा फायनेंस कम्पनी एवं दुर्गा आदि समूह के नाम पर 1 लाख रूपये ले लिया , जिसकी जानकारी कम्पनी को नहीं देकर राशि को गवन कर लिया था, जिसकी शिकायत पर जयसिहंगर पुलिस ने सुरेश कुमार रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गबन के 1 लाख रूपये के राशि भी जप्त कर ली है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर निरीक्षक विनय गहरवार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र बागरी, संतोष मिश्रा एवं आरक्षक सुखवेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements