युवक के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कठार मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की पीयूष कुमार पिता दयाराम पटेल 28 साल निवासी कठार अपने खेत मे काम कर रहा था तभी नर्मदा पिता रामबक्स पटेल, विनय पिता रामबक्स पटेल दोनों निवासी कठार वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506,34 का अपराध दर्ज किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम लखनपुर मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती इंद्राबाई पति विश्वनाथ बैगा 40 निवासी लखनपुरा के सांथ बलराज पिता स्व. रूपशाह बैगा, सत्यभान पिता बलराज बैगा दोनों निवासी लखनपुरा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 324, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
तिराहा पर खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम अर्जनी तिराहा मे पुलिया के पास खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। रोहित सिंह पिता दरियाब सिंह 22 साल निवासी अरहरियादादर ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस वह अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटर साकिल अर्जनी तिराहा मे पुलिया के पास खड़ी कर के दुकान से सामान ले रहा था, तभी अज्ञात चोरों ने मेरी मोटर साइकिल पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत विन्ध्या कालोनी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता नन्ना सोनकर 55 साल निवासी विन्ध्या कालोनी के साथ राजेन्द्र सोनकर व पूनम सोनकर दोनो निवासी विन्ध्या कालोनी नौरोजाबाद द्वारा गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 394, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।