कुर्ला इलाके मे हुआ दर्दनाक हादसा 23 लोग घायल, 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके के नेहरू नगर में एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इस लोमहर्षक घटना में अबतक 19 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए हैं ।वहीं अभी तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी इस मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की खबर हैं। घटना सोमवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है जब कुर्ला पूर्व, शिवसृष्टि रोड पर कुर्ला बस डिपो के पास चार मंजिला इमारत नाईक नगर कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी गिर गई, बताया गया है कि इस इमारत में 20 से 25 परिवार रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मनपाकर्मी, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की एक टीम तथा स्थानीय पुलिस पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इमारत के गिरने की सूचना के बाद पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया. आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया था लेकिन फिर भी ये लोग इसमें रह रहे थे. हमारी प्राथमिकता सभी को रेस्क्यू करना है। मुंबई महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आयुक्त चहल ने कहा, मैंने दमकल विभाग और एनडीआरएफ से सावधानी से (खोज एवं बचाव) अभियान चलाने का आह्वान किया है, क्योंकि मलबे के नीचे अब भी कुछ और जिंदा लोग हो सकते हैं. उधर चश्मदीदों के मुताबिक मुंबई मनपा ने इमारत खाली करने का निर्देश दिया था उसके बावजूद करीब 10 परिवारों ने इमारत खाली नहीं की। राजवाड़ी अस्पताल में 9 लोगों के मौत, अस्पताल में भर्ती- 3, डिस्चार्ज- 9] सायन अस्पताल में भर्ती-1, मृत-1। बहरहाल मुंबई तथा ठाणे जिले में बारिश के दौरान पुरानी इमारतें ढह जाती हैं और बड़े हादसे होते हैं। इस संबंध में प्रशासन चाहे कितनी भी सावधानी क्यों न बरत ले, हर साल इस तरह की घटनाये घट रही हैं।
मुख्यमंत्री ने किया 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुर्ला में इमारत ढहने की घटना पर दुःख प्रकट किया है और उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर करवाने का निर्देश दिया है.