तालाब मे डूबने से किशोरी की मौत

महिला से की छेड़छाड़, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत धक्का दफाई मे एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बच्चू उर्फ दिलीप तिवारी निवासी पांच नंबर कालोनी नौरोजाबाद ने महिला के घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी दिलीप के खिलाफ धारा 294, 354, 354ख के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

प्रौढ़ के साथ की मरपीट
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महरोई मे एक प्रौढ़ के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक भैयालाल पिता राममिलन जायसवाल 50 निवासी महरोई के साथ गांव के ही भूरी जायसवाल, दरबारी लाल जायसवाल एवं संजय उर्फ संदीप जायसवाल द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

बाइक की ठोकर से वृद्ध घायल
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानी राजा मोड़ ग्राम बड़छड़ मे बाइक की ठोकर लगने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बल्लू पिता पताली प्रजापति 70 साल निवास बड़छड़ किसी काम से ग्राम बड़छड़ जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से वृद्ध को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

तालाब मे डूबने से किशोरी की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पठारी कला मे तालाब मे डूबने से एक युवती की मौत हो गई। मृतिका का नाम सुधा पिता मैकू सिंह 16 निवासी पठारीकला बताया गया है। इस बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती गांव के पास तालाब मे नहाने गई थी। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चली गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवती की तालश शुरू की। काफी देर बाद युवती का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

सूने घर से हजारो के जेवरात ले उडे चोर
उमरिया। शहर के सिंधी कालोनी मे कल अज्ञात चोरो ने एक घर मे घुस कर हजारों रूपये के जेवरात व नगदी पार कर लिये। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ कपिल कुरील सिंधी कालोनी मे सोनू अग्रवाल के मकान मे किराए पर रहते थे। बताया गया है कि कपिल कुरील किसी काम से 3 सितंबर को इंदौर गये थे। इसी दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी अलमारी तोड़ कर उसमे रखे सोने,चांदी के जेवरात सहित नगदी ले कर चंपत हो गये। कपिल कुरील जब वापस पहुंचे तो घर का सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा मिला। मामले की शिकायत पर पुलिस मे विवेचना शुरू की है।

पेड़ पर लटकता मिला युवती का शव
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्री के जंगल मे कल एक युवती का शव पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया है। मृतका का नाम तारिणी देवी पिता जयकरण सिंह 19 निवासी कछारी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतका रविवार को घर से निकली थी परंतु रात मे वह वापस नही आई। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई पर कही कुछ पता नही चला। सोमवार की युवती का शव कर्री गांव से सटे जंगल मे मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, दो घायल
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत घंघरी नाका के समीप एनएच 43 रोड़ पर कल शाम एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस हादसे मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रमेश चौधरी 36 एवं शिव पूजन पिता शिवरतन चौधरी 42 निवासी लालपुर ऑटो पर बैठ कर लोढ़ा से लालपुर आ रहे थे। तभी ओवरब्रिज के पास ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *