ताला मे पकड़े गये दर्जनो जुआड़ी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। पुलिस ने जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताला मे एक जुएं के रैकेट का भण्डाफोड़ करते हुए दर्जन भर से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सांथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा मे नगदी और सामग्री मिला कर करीब 50 लाख रूपये का मशरूका जब्त किया है। बताया गया है कि जयराम पिता लायक सिंधी 62 एवं मोहन पिता मेंहा दानवानी 52 निवासी बुढार, अनिल पिता लल्लू गुप्ता 24, अकेश पिता मुकुंदचन्द गुप्ता 24, नीरज पिता नरेंद्र 45 वर्ष निवासी धनपुरी, इमरान पिता शरीफ खान 34 निवासी सोहागपुर, तौफीक पिता साबिर खान 33 निवासी बिरसिंहपुर पाली, ऊधव दास पिता स्व. मानिक राम खट्टर 54 वर्ष निवासी पुराना पड़ाव उमरिया, मोइन अली पिता मान अली 31 निवासी सोहागपुर आदि अन्य लोगों ने गत दिवस ताला के एक रिसोर्ट मे रूकने के लिये कमरे बुक कराये थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा है। इस मामले पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।