तार से गला घोंट कर बहन ने की भाई की हत्या

प्यार मे पागल बहन की करतूत, प्रेमी ने भी दिया साथ
सतनासतना जिले में हुई स्थानीय संगीत कलाकार की हत्या उसकी ही बहन (26) ने ही की थी। बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। मृतक राजकुमार साकेत (28) ने अपने खास दोस्त रमेश साकेत (32) के साथ बहन को देख लिया था। दोनों के फोटो भी उसके हाथ लग गए थे। जिसके बाद उसने दोस्त को धमकाया था और बहन की पिटाई भी की थी। यहीं उसकी हत्या की वजह बनी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शौच के बहाने बहन रात में घर से निकली
यह मामला दलदल गांव का है। प्रेमी के साथ बनाई योजना के अनुसार बहन ने रात में शौच का बहाना बनाकर भाई राजकुमार को घर निकलवाया। उसे अपने साथ ले जाकर ऐसी जगह खड़ा किया जहां से घर और हाईटेंशन लाइन दोनों पास में थे। भाई यूट्यूब चलाने में व्यस्त हो गया। तभी पीछे से युवती के प्रेमी ने भाई के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह नीचे गिर पड़ा।तभी बहन अपने प्रेमी के साथ उस पर झपट पड़ी और जीआई तार से भाई का गला कस दिया। इसके बाद गले से खून निकलने लगा और वह छटपटाने लगा। तभी दोनों ने लोहे के उसी तार को हाईटेंशन लाइन पर फेंक दिया, जिसके बाद करंट ने उसकी जान ले ली। 28 मई को युवक का शव घर के पास ही मिला था।
हत्या के बाद मोबाइल की चैट डिलीट कर ट्रांसफर किए रुपए
भाई की हत्या के बाद बहन ने पासवर्ड डाल कर उसका मोबाइल खोला। कॉल व चैट हिस्ट्री क्लियर की। साथ ही भाई के खाते से 12 हजार रुपए प्रेमी के खाते में ट्रांसफर किए। उसने वहां एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें पैसों की बात लिखी थी। नोट में भाई की प्रेमिका का जिक्र भी किया ताकि मामला डाइवर्ट हो जाए।
बुधवार को प्रेमिका और आज प्रेमी को भेजा जेल
टीआई रामपुर संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक की बहन को भाई की हत्या के आरोप में बुधवार को ही जेल भेज दिया गया था। उसके प्रेमी और मृतक के दोस्त रमेश को रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे भी जेल भेज दिया गया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *