ताकि न हो धनपुरी जैसा कोई हादसा

बंद पड़ी खदानो से कोयले का उत्खनन रोकने आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। संभाग के शहडोल जिला अंतर्गत धनपुरी खदान मे बीते दिनो हुई भीषण दुर्घटना से सीख लेते हुए जिला प्रशासन एवं एसईसीएल द्वारा क्षेत्र मे बंद पड़ी खदानो मे कोयले का उत्खनन रोकने ऐहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिये गत दिवस महाप्रबंधक कार्यालय मे एक बैठक आयोजित की गई। विधायक शिवनरायण सिंह, महाप्रबंधक जोहिला क्षेत्र प्रदीप कुमार, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, नगर पालिका पार्षद, अशोक तिवारी, मनीष सिंह आदि एसईसीएल तथा अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। बैठक मे जोहिला क्षेत्र मे अवैध उत्खनन होने अथवा इसकी संभावना को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया। सांथ ही इसे रोकने की रणनीति पर विमर्श किया गया। महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि शहडोल जिले के धनपुरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे हादसे पुन: न हों इसके प्रयास कड़ाई के सांथ किये जायेंगे।
जहरीली गैस से हुई थी 7 मौतें
जीएम श्री कुमार के मुताबिक खदाने बंद होने के बाद कम्पनी द्वारा डीजीएमएस के निर्देशानुसार उन्हे सील किया जाता है। इसके बावजूद अवैध खनन करने के मकसद से लोग सील एवं दीवार को तोड़ कर अंदर उतर जाते हैं, जो कि भारी जोखिम का कार्य है। गौरतलब है कि गत 27 जनवरी 2023 को कुछ व्यक्ति सोहागपुर क्षेत्र की बंद पड़ी धनपुरी माइन मे कबाड़ निकालने के लिये घुसे थे। जो कि जहरीली गैस के संपर्क मे आ गये। इस हादसे मे 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी। उन्होने कहा कि जिले के नौरोजाबाद और पाली उपक्षेत्र की कुछ बंद खदानों की सुरक्षा दीवार तोड़ कर अवैध खनन किया जा रहा हैं। जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पुलिस और जनसहयोग के माध्यम से बंद कराया जायेगा।
जागरूकता से दूर होगी समस्या: विधायक
बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बंद पड़ी खदानों मे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक मे खतरे के प्रति नागरिकों मे जागरूकता लाने के सांथ ही इस कार्य मे लगे लोगो को चिन्हित कर उन्हें शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित कराने व उन्हे स्वरोजगार से जोडऩे हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रशासन, पुलिस, राजस्व तथा नगर पालिका अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने तालमेल के सांथ इस पहल मे सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक अजीत सिंह सोढा तथा आभार सुमन कुमार क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *