मंत्रीद्वय ने की कोरोना से बचाव के तैयारियों की समीक्षा, अस्पताल भी पहुंचे
ओमीक्रॉन वेरियेंट के बढ़ते मामलों और कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार नागरिकों को महामारी से बचाने की तैयारियों मे जुट गई है। इसी के मद्देनजर जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का दौरा कर ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया सांथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों की बैठक ले कर हालात की विस्तृत समीक्षा की और उन्हे आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
बांधवभूमि, उमरिया
मप्र की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर नानो ने शुक्रवार को मैराथन बैठक कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने समन्वित प्रयास, सतर्कता और संक्रमण से बचने के सभी उपायों का पालन जरूरी है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश मे कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी तैयारियां की जा रही है। अस्पतालों मे सुविधाएं जुटाने के साथ ही बचाव हेतु आवश्यक उपकरण, दवाईयां, सिटी स्कैन मशीन, आक्सीजन प्लांट आदि की व्यवस्था की गई है।
यह दिये निर्देश
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि उप, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मे भी जिला चिकित्सालय के सामान चुस्त दुरूस्त व्यवस्था बनाई जाय। पुलिस के रोको टोको अभियान को गति दी जाय। सांथ ही लोगों को मास्क लगाने और भीड भाड से बचने की सलाह दी जाय। नगरीय क्षेत्रों मे सभी दुकानदार इस आशय का प्रमाण पत्र लगाए कि उनका एवं उनके परिवार जनों का टीकाकरण हो गया है। इस हेतु जागरूकता रैलियां निकाली जांय। बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे विदेश से आने वाले पर्यटकों की जानकारी संकलित की जाय तथा उन्हें सात दिनों तक आइसोलेशन मे रखने व रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही भ्रमण की अनुमति दी जाय। टीकाकरण के दोनो डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करनें हेतु नई रणनीति के साथ कार्य किया जाए। उचित मूल्य की दुकानो मे टीकाकरण कराने वालों को ही अनाज वितरित किया जाए।
तत्काल लगवायें सिटी स्केन मशीन:सुश्री सिंह
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों मे उन्हीं किसानों की फसल का उपार्जन हो, जिन्होंने टीकाकरण करा लिया है। जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय अमले के पास ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध होनी चाहिए जिन्होंने टीका नही लगवाया है, जिससे उन्हे वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा सके। उन्होने जिला अस्पताल मे सिटी स्कैन मशीन तत्काल लगवाने के निर्देश दिये हैं। सुश्री सिंह ने कहा कि जिले मे एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था हो। सांथ ही कोरोना संक्रमण से जिन लोगो की मृत्यु हुई है उन्हें शासन द्वारा घोषित राहत राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाय। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयां, थर्मल स्कैनर, पीपीईकिट आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जांय। इस मौके पर उन्होने धान उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़ानें और परिवहन के इंतजाम आदि के निर्देश दिये हैं।
और बेहतर करें इंतजाम
इससे पूर्व मंत्री द्वय ने जिला अस्पताल मे आक्सीजन प्लांट, बर्न यूनिट, माड्यूलर कोविड एवं मेल सर्जिकल वार्ड आदि का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने अस्पताल मे उपचाररत मरीजों से सुविधाओं के बारे मे पूंछा और अधिकारियों को अस्पताल मे भोजन, उपचार आदि के इंतजामो को और बेहतर बनाने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये। भ्रमण एवं बैठक मे विधायक बांधवढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा, सिविल सर्जन डॉ. रूहेला, डॉ. संदीप सिंह, रोहित सिंह, अनिल सिंह, दिलीप पाण्डेय, कुसुम सिंह, अमित सिंह, शंभूलाल खट्टर, विनय मिश्रा आदि उपस्थित थे।