तहसीलदार ने शिविर मे की प्रकरणो की सुनवाई
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तहसीलदार चंदिया पंकजनयन तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत घोघरी मे राजस्व समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे तहसील चंदिया के समस्त राजस्व स्टाफ, ग्राम पंचायत घोघरी, चांदपुर, पूंछी के सरपंच और सचिव, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी मौजूद थे। इस मौके पर तहसीलदार द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी गावों के तहसील न्यायालय मे प्रचलित प्रकरणों की शिविर मे सुनवाई कर मौके पर उनका निराकरण किया गया। सांथ ही खसरा अमल किया जाकर संशोधित खसरा, ऋण पुस्तिका पक्षकारों को दी गई। जिन प्रकरणों मे कोई विवाद पाया गया, या पक्षकार उपस्थिति नहीं हुए उनमे आगामी पेशी का निर्धारण करते हुए पेशी दिनांक की सूचना दी गई। शिविर मे नामांतरण के 23 आवेदनो मे से 17 मे आदेश पारित किए गए तथा 6 मे पेशी लगाई गई। इसी तरह बंटवारा के 17 आवेदनों मे 9 पारित किए गए, वहीं 8 मे पेशी में लगाई गई। सीमांकन के कुल 9 आवेदनो में 3 पारित किए गए तथा 3 खारिज किए गए। शिविर मे अन्य समस्याओं से संबंधित 10 आवेदन प्राप्त हुए। बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित कुल 18 आवेदनों में 8 पारित किए गए है जबकि 10 खारिज किए गए।
ग्राम पंचायत कल्दा मे लोक कल्याण शिविर आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्दा मे आज 20 अप्रैल को प्रात: 11 बजे लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियत तिथि एवं समय पर शिविर मे उपस्थित रहकर आम जनों को शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय करायें। सांथ ही प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें।