उपार्जन केन्द्र मे निरीक्षण के दौरान मजदूरों से बदसलूकी का आरोप
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत खुटार उपार्जन केन्द्र के मजदूरों ने तहसीलदार एमपी विराट पर बदसलूकी और अभद्रता का आरोप लगाया है। बताया गया है कि गत दिवस वे केंद्र मे कार्य कर रहे थे, तभी श्री विराट वहां दलबल के सांथ पहुंचे और हंगामा मचाने लगे। इस दौरान एक श्रमिक भोजन के लिये घर जा रहा था, तहसीलदार ने रोक कर उसका कॉलर पकड़ लिया और गालियां देते हुए कहा कि कोई भी यहां से निकले तो उसे लात मार कर बैठा दो। इतना ही नहीं वे उपार्जन केन्द्र के दो प्रभारियों सहित 4 लोगों को अपने सांथ ले गये और उन्हे थाने मे बैठा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तहसीलदार नशे मे थे, और वे लगातार मजदूरों से धक्कामुक्की कर रहे थे। जिससे मजदूरों मे आक्रोष फैल गया। घटना के बाद एकत्रित हो कर वे थाने पहुंच कर टीआई को ज्ञापन दिया। मजदूरों ने कलेक्टर से इस संबंध मे कार्यवाही की मांग की है। उधर तहसीलदार एमपी विराट ने अपने ऊपर लगाये जा रहे सभी आरोपों का खण्डन करते हुए कहा कि धान खरीदी केंद्र मे गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करने वे यहां पहुंचे थे। इस दौरान एक व्यक्ति भागने लगा, तो उसे पूंछताछ के लिये बैठा दिया गया। उल्लेखनीय है तहसीलदार विराट अपने इसी रवैये के लिये जिले भर मे जाने जाते हैं।
तहसीलदार ने दिखाया ‘विराट’ रूप
Advertisements
Advertisements