तहसील के सामने खड़ी मोटरसायकल ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र मे तहसील के सामने खड़ी मोटरसायकल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। घटना के संबंध बताया गया है कि सादिक अली पिता रहमत अली 34 निवासी वार्ड क्रमांक 04 गढी मोहल्ला चंदिया अपनी मोटरसायकल तहसील कार्यालय के बाहर खड़ी कर अंदर किसी काम से गये थे। जब कुछ देर बाद वह बाहर आये तो देखा उनकी बाइक वहां से गायब थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
सूने घर मे दिनदहाड़े चोरी
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया मे कल अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुस कर हजारों रूपये नगदी पार कर लिया। बताया गया है कि महेश सिंह पिता स्व. सम्भर सिंह गोंड़ 40 साल निवासी कठौतिया नहाने गया था। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी पेटी का ताला तोड़ कर उसमे रखा 15 हजार रूपये नगदी ले कर चंपत हो गये। महेश जब वापस पहुंचा तो घर का सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पर पुलिस मे मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना मे लिया है।
आग से जली महिला की मौत
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदिया मे आग से जली महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम सोनम सिंह पति धर्मेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी चंदिया बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि सोनम अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा मेडिकल कालेज जबलपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।