पिकअप पलटा, चालक घायल
उमरिया। नगर के समीपस्थ ग्राम भरौला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि पिकअप एमपी 21 जी 1899 दहेज का सामान लेकर उमरिया की ओर आ रहा था, तभी सामने एक मेटाडोर को बचाने के चक्कर मे वह अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे मे घायल चालक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
तलवार के हमले मे युवक घायल
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका रोड स्थित छोटी बरही मे हुई तलवार बाज़ी मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि प्रकाश यादव पिकअप वाहन के नीचे घुसकर कुछ काम कर रहा था, तभी रज्जू पिता बिहारी कुशवाहा 30 मौके पर पहुंचा और उस पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले मे फरियादी के सिर पर संघातिक चोटें आई और वह बेहोंश हो गया। वारदात के बाद मे परिजन प्रकाश को अस्पताल ले गए, सांथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी रज्जू पिता बिहारी कुशवाहा के विरुद्ध धारा 294, 324, 506 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।