ताला मे अतिक्रमण को राजस्व विभाग की मौन सहमति
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से लगी बेशकीमती भूमि पर किया गया अवैध कब्जा इन दिनो पूरे क्षेत्र मे सुर्खियां बटोर रहा है। बताया गया है कि अतिक्रमण स्थल तहसील मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ताला वृत मे राजस्व निरीक्षक कार्यालय से कुछ मीटर पर है। जहां आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के समीप अजय साहू नाम का व्यक्ति ने एक बड़े रकबे पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल तान दी है। नाक के नीचे हो रहे अतिक्रमण के मामले मे जिम्मेदार अधिकारियों की मौन सहमति लोगों को चकित कर रहा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक नेशनल पार्क की यह भूमि हर लिहाज से काफी महत्वपूर्ण और कीमती है, जिसे सुरक्षित करने की बजाय राजस्व विभाग आंख मूंद कर अतिक्रमणकारी को प्रश्रय दे रहा है। जिससे उनकी कार्यप्रक्रिया संदेह के घेरे मे आ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उक्त अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग की है।