कुड्डालोर। तमिलनाडु में मंगलवार सुबह-सुबह दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। कुड्डालोर जिले में हाइवे पर 6 वाहन आपस में टकरा गए जिससे हादसा हो गया। कुड्डालोर जिले के वेयपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस हादसे में 2 निजी बस 2 लॉरी और 2 कारें आपस में टकरा गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक समेत एक ही परिवार के 2 महिला और 2 बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिवार के मृतक सदस्य जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए वेपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि हादसे में शामिल लोग किस शहर के रहने वाले हैं। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया।
तमिलनाडु में दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements