तत्काल चालू करें बंद हेण्डपंप एवं नलजल योजनायें

तत्काल चालू करें बंद हेण्डपंप एवं नलजल योजनायें
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे पेयजल समीक्षा बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे गत दिवस ग्रीष्म काल के दौरान पेयजल समस्या के निराकरण संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न हुर्ह। स्थानीय सर्किट हाऊस मे आयोजित बैठक मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जिले मे सुचारू पेयजल व्यवस्था एवं हैण्डपंप मरम्मत कार्य हेतु संधारण टीम, वाहन मजदूर आदि की संख्या बढ़ाई जाय। सांथ ही रूटचार्ट निर्धारित कर प्रतिदिन किये गये हेण्डपंप सुधार कार्य का प्रचार प्रसार मीडिया के माध्यम से कराया जाय। मंत्री ने विभाग को पंचायत से समन्वय स्थापित कर बंद नल जल योजनाओं को तत्काल चालू कराने के निर्देश दिये हैं। समीक्षा बैठक मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने खराब ट्रांसफार्मरों को उपलब्धता के अनुसार शीघ्र बदलने के निर्देश विद्युत मण्डल के अधिकारियों को दिये।
इन स्थानो पर सुधारे हेण्डपंप
बैठक मे बताया गया कि मानपुर विकासखण्ड के ग्राम देवगवां, अमरपुर, महरोई, बटुरावाह, दमोय, नदावन, धनवाही, पाली विकासखण्ड के ग्राम हथपुरा, पडऱी, कुशमहाखुर्द तथा करकेली विकासखण्ड के ग्राम बिजौरा, नरवार-29 तथा जरहा मे शिकायत प्राप्त होने पर हैडपंपो का सुधार कार्य कराया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *