मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्हौड़ मे कम्पनी के कर्मचारी द्वारा महिला के सांथ एक लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि मनोज कुमार पिता रामसेवक जायसवाल निवासी बंजारी थाना सरई जिला सिंगरौली ने पैसे डबल कर ढाई लाख रूपये का मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ज्ञानवती पति स्व. शिवकुमार पटेल निवासी ग्राम बल्हौंड़ से 50 हजार नगद तथा 50 हजार रूपये ऑनलाईन खाते मे जमा करवा लिये। आरोपी ने फरियादिया से कहा था कि धनवंतरी योजना के तहत उसे ढाई लाख रूपये की आयुर्वेदिक दवायें प्राप्त होंगी परंतु आज दो महीने बीत जाने के बाद भी न तो दवायें आई और नां ही पैसे ही वापस मिल रहे हैं। महिला की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने मनोज कुमार जायवाल के विरूद्ध धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
ढाई लाख कमाई का झांसा दे कर महिला से एक लाख की ठगी
Advertisements
Advertisements