ड्रोन से हो बंद खदानो की निगरानी

कलेक्टर ने दिये निर्देश, पुरानी कालरियों से अवैध उत्खनन रोकने बनी रणनीति
बांधवभूमि, उमरिया
जोहिला क्षेत्र मे बंद पड़ी पुरानी कोयले की खदानों से अवैध उत्खनन करना अपराध के सांथ एक खतरनाक कार्य है। हाल ही मे शहडोल तथा अन्य जिलों मे इस तरह की गतिविधियों के दौरान कई भीषण हादसे हुए हैं, जिनमे अनेक लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा है। ऐसे मे जरूरी है कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जाय। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने गत दिवस एक बैठक मे अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने तथा इनसे होने वाली मानवीय दुर्घटनाओं से बचने हेतु एसईसीएल, जिला व पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही संचालित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जीएम जोहिला, संभागीय अधिकारी खनिज, जिला खनिज अधिकारी, एसडीओपी जितेंद्र जाट, नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद, उमरिया, पाली तथा एसईसीएल के मैनेजर, सब एरिया मैनेजर उपस्थित थे।
लगायें सीसी टीवी कैमरेे
बैठक मे कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने इस तरह के हादसे रोकने के लिये अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होने कहा कि रैट होल कर कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने हेतु सुरक्षात्मक ऐहतिहाती कदम उठानें के सांथ ही सभी आवश्यक प्रबंध किये जांय। इसके लिए एसईसीएल के सुरक्षा कर्मियों का दल बनाया जाय, जो ड्रोन कैमरे से स्थिति की मॉनीटरिंग करे। ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा हो। वहां सीसी टीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जाय। संभावित क्षेत्रों मे गश्त का इंतजाम होना जरूरी है।
माफियाओं की जानकारी दें
बैठक मे पुरानी बंद हो चुकी खदानो के मुहाड़े माईन क्लोजर प्लान के अनुसार बंद कराने की बात कही गई। कलेक्टर ने कहा कि जिन नये स्थानो से अवैध उत्खनन किया जा रहा है, उन्हे तत्काल बंद करायें। सांथ ही कोयले के अवैध व्यापार मे संलिप्त माफियाओं, संगठन अथवा परिवहन कार्य मे लगे लोगो की जानकारी संबंधित थानों अथवा पुलिस अधीक्षक या कलेक्टर को सीधे दें। ताकि ऐसे तत्वों के विरूद्ध त्वरित की जा सकेे।
चिन्हित किये संभावित क्षेत्र
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने के लिये जिले मे संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इलाके मे पुरानी खदानों को बंद किया गया था, लेकिन अवैध खुदाई करने वालों ने उनके मुहाड़े खोद दिये हैं। प्रबंधन ने महुआर सहित गजरानाला तथा ओदरी मे सोननदी के पास रैक होल चिन्हित किये है, यहां अवैध उत्खनन होने की आशंका है। इसे रोकने हेतु सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप खदानों की सीलिंग की जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *