ड्रग-माफिया के विरूद्ध जिले मे की गई बड़ी कार्यवाही

अवैध अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को किया ध्वस्त, करोड़ो की शासकीय भूमि से हटाया कब्जा
शहडोल/सोनू खान। आज जिला मुख्यालय के मोदी नगर के वार्ड नम्बर-15 स्थित ड्रग माफिया असद खान का मकान खसरा नम्बर 681, 682 के अंश भाग लगभग 9 डिस्मल (4136 वर्गफिट) में महलनुमा मकान को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेष कुमार गोस्वामी स्वयं खड़े होकर जेसीबी के माध्यम से जमीदोज किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 02.50 करोड़ के लगभग आंकी गई है। इसी दौरान आने जाने रास्ता जो 10 फिट का निर्धारित था, जिसका अगल बगल के मकान मालिको ने लगभग 6 फिट पर अतिक्रमण किया था, जिसे हटाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टरअर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीड्ब्ल्यूडी डीके खरे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला एवं अभयानदं शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित नगर पालिका का अमला उपस्थित था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *