…डोली भूमि गिरत दसकंधर

विजयादशमी पर आज होगा अहंकार का वध, मातेश्वरी को दी जायेगी भावपूर्ण विदाई
डोली भूमि गिरत दसकंधर, छुभित सिंधु सरि दिग्गज भूधर।
धरनि परेउ द्वौ खंड बढ़ाई, चापि भालु मर्कट समुदाई।।
बांधवभूमि, उमरिया
रावण के गिरते ही पृथ्वी हिल उठी। समुद्र, नदियां, हाथी और पर्वत क्षुब्ध हो गए। रावण के शरीर के दोनों टुकड़े भालू, और बंदरों को दबाते हुए पृथ्वी पर गिर पड़े। प्रभु श्रीराम के वाण से रावण का धड़ दो टुकड़ों मे बंट गया। त्रेतायुग का वह विहंगम दृश्य आज एक बार पुन: दशहरे पर दोहराया जायेगा। जिला मुख्यालय की प्रसिद्ध शक्तिपीठ बहराधाम रामलीला मे भगवान श्रीराम द्वारा अताताई रावण का वध करते ही दसों दिशायें विजय के उद्घोष से गूंज उठेंगी। इसके बाद मैदान मे बनाये गये रावण के पुतले का दहन किया जायेगा।
मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
शारदेय नवरात्रि की नवमी पर मंगलवार को जगह-जगह मातेश्वरी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। विदाई से पूर्व माता के दर्शन करने श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। समितियों द्वारा पण्डालों के पास विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किये गये, जो देर रात तक चलते रहे। आज सभी स्थानो पर हवन इत्यादि के उपरांत मां जगत-जननी को भावभीनी विदाई दी जायेगी।
बस स्टेण्ड से निकलेगा विशाल जुलूस
श्री रघुराज मानस कला मंदिर बहराधाम के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया है कि दशहरे पर सायं 5.30 बजे से नगर की समस्त दुर्गा प्रतिमाएं स्थानीय बस स्टेण्ड मे एकत्रित होगी। जहां पूजा, अर्चना, आतिशबाजी तथा रावण का पुतला दहन होने के बाद सायं 7.30 बजे बस स्टेण्ड से देवी प्रतिमाओं का विशाल चल जुलूस निकाला जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ उमरार नदी के खलेसर घाट पहुंचेगा जहां माता भवानी की प्रतिमाएं जल मे विसर्जित कर दी जाएगी। श्री सिंह ने नगरवासियों से दशहरा उत्सव मे अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होने की अपील की है।
मंगलभवन मे कार्यक्रम आयोजित
विजयादशमी पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा नगर के मंगलभवन मे अहंकार के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्री राम की आरती, राम-रावण संवाद, आतिशबाजी और अतिथियों द्वारा नागरिकों को शुभकामनायें प्रेषित करने के उपरांत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कुण्ड मे ही करें प्रतिमाओं का विसर्जन: रश्मि सिंह
नगर पालिका परिषद द्वारा मातेश्वरी की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु इस बार भी उमरार नदी के खलेसर घाट, ज्वालामुखी तथा फिल्टर प्लांट के पास कुण्ड बनाये गये हैं। अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे कुण्ड मे ही प्रतिमाओं का विसर्जन करें। सांथ ही बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पानी से दूर रखें। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सिंह ने कल नगर के विभिन्न मंदिरों और पण्डालों मे पहुंच कर माता की पूजा-आराधना की। इस दौरान उन्होने पालिका के अधिकारियों को सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश भी दिये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *