उमरिया/दीपू त्रिपाठी। जिले के पाली थाना अंतर्गत संगांतावि केन्द्र मे हाईड्रल पावर प्लांट के समीप एक युवक की लाश पाये जाने से हड़कंप मच गया। मृतक का नाम शिम्मू पिता गोपी बर्मन 20 वर्ष निवासी झिरिया मोहल्ला पाली बताया गया है। शिम्मू बर्मन बीते गुरुवार को अपने घर से निकला था, लेकिन वापस नही लौटा। आज उसकी लाश डेम के किनारे बरामद की गई। जानकारी मिली है कि मृतक के विरुद्ध पाली थाना मे चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं, सांथ ही वह नशे का भी आदी था। घटना नौरोजाबाद थाना क्षेत्रांतर्गत की होने के कारण पाली पुलिस ने जीरो पर कायमी कर मामला संबंधित थाने को सुपंर्द किया गया। जिसके द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
डेम के किनारे मिली युवक की लाश
Advertisements
Advertisements