उमरिया। जिले मे तेज आवाज और रात मे10 बजे के बाद बजाए जाने वाले लाउडस्पीकर, डीजे, बैंड आदि पर प्रतिबंध लगने के बाद भी जमकर आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्थिति यह है कि नगर मे बेखौफ होकर देर रात तक डीजे आदि बजाए जा रहे हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन भी है कि रात 10 बजे के बाद तेज आवाज मे डीजे और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न किया जाए मगर यहां मैरिज हाउसों से लेकर सड़कों पर निकलने वाले बारात और चल समारोह में इस आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कलेक्टर ने इन्हें बंद करने के लिए गत दिवस ही प्रतिबंधित आदेश जारी करते हुए लाउडस्पीकरों को रात के समय परीक्षाओं तक प्रतिबंधित किए गए थे। इसके बाद भी इनके आदेश का कोई पालन नगर मे नहीं हो रहा है। बारात मे तेज आवाज मे डीजे बजाने के साथ ही सड़क घेरकर बारात निकालने से आने-जाने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन सवार परेशान हो रहे हैं। जाम मे उन्हें फंसना पड़ रहा है। डीजे की तेज आवाज से छात्र-छात्राओं का ध्यान भंग हो रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित शादी घर मे यही आलम है। रोज देर रात तक डीजे व साउंड सिस्टम बजने से जयस्तंभ चौक, सामुदायिक भवन आसपास के रहवासी काफी परेशान हैं। रहवासियों ने कई बार पुलिस कंट्रोल रूम, थाने मे शिकायत की, लेकिन अभी तक शादी घर पर कोई सख्ती नहीं होने से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब रहवासियों ने लिखित शिकायत पत्र जिला कलेक्टर को देने की तैयारी की है। कामोबेश यही स्थिति कलेक्टर बंगला, सिंधी धर्मशाला, रेलवे स्टेशन रोड के पास है।
डीजे पर प्रतिबंध का पालन नहीं करवा पा रहा जिला प्रशासन
Advertisements
Advertisements