कलेक्टर ने बीमारी प्रभावित पंचायत एवं स्वास्थ्य केन्द्र का किया दौरा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छोटी तुम्मी मे डायरिया फैलने की सूचना नहीं देने तथा हैण्डपंप का रख रखाव नहीं करने वाले सचिव को निलंबित कर दिया है। उन्होने बताया कि दायित्वों के निर्वहन मे लापरवाही के कारण यह कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गुरूवार को डायरिया प्रभावित ग्राम पंचायत छोटी तुम्मी का भ्रमण किया। सांथ ही उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली मे भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्र मे मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने शिविर लगाकर उपचार करने तथा रेफर मरीजों के संबंध मे कलेक्टर को अवगत कराया। इस अवसर पर मरीजों के परिजन, स्वास्थ्य विभाग का अमला, चिकित्सक तथा अनिल सिंह एवं रोहित सिंह उपस्थित थे।
सीएमएचओ ने कराया दवाओं का वितरण
इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के मेहरा ने भी डायरिया पीडि़त ग्रामो का भ्रमण किया है। उन्होने बताया कि जिले के आमगार, कांचोदर, गांधी ग्राम, छोट तुम्मी आदि मे स्वास्थ्य अमले के सांथ पहुंच कर ग्रामीणो को दवाइयां वितरित की गई हैं। सीएमएचओ ने ग्रामीणों से कहा कि वे पानी उबाल कर पियें तथा दूषित जल का उपयोग नहीं करें।
डायरिया की सूचना नहीं देने पर सचिव निलंबित
Advertisements
Advertisements