डाक्टर के रूप मे हुई शव की पहचान

मुंदरिया पास ट्रेन से कट कर हुई थी मौत, नौरोजाबाद के पास मिली कार
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंदरिया रेलवे स्टेशन के समीप बीते दिनो पाये गये अज्ञात शव की शिनाख्त जबलपुर से लापता डॉ.शिवकांत गुप्ता के रूप मे की गई है। जो कि दो दिन पूर्व अपने घर से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गये थे। बताया गया है कि मृतक जबलपुर मे आशीष अस्पताल चलाने वाले डॉ. एमपी गुप्ता के पुत्र हैं। पुलिस ने बताया है कि डॉ. शिवकांत की कार नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिली है। जहां से मुंदरिया काफी दूर है। ऐसे मे सवाल उठता है कि मृतक दुबे नौरोजाबाद से मुंदरिया कैसे पहुंचे। दूसरी ओर पुलिस ने अनुमान जताया है कि डॉ. शिव कांत गुप्ता की मौत जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा जाने के कारण हुई है। यह ट्रेन नौरोजाबाद मे नहीं रूकती। इससे साफ है कि या तो डॉ. दुबे किसी साधन से मुंदरिया पहुंचे अथवा उन्हे वहां ले जाया गया।
ट्रेन के चालक ने दिया था मेमो
बताया गया है कि जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने इस मामले मे शहडोल मे मेमो दिया था। जिसके बाद इस मामले मे जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक का बयान अहम हो गया है। जिसके बाद ही पता चलेगा कि असल मे घटना कैसे हुई थी। पुलिस का कहना है कि ट्रेन का चालक ही बता सकता है कि डॉक्टर ने आत्महत्या की या उनका शव पहले से ही वहां पड़ा हुआ था।
बिना बताये घर से निकले
इस संबंध मे परिजनो का कहना कि डॉक्टर शिवकांत दुबे दो दिन पहले बिना किसी को कुछ बताये जबलपुर स्थित अपने घर से निकल गए थे। परिजनो ने पहले तो उनकी आसपास, रिश्तेदारों और परिचितो के यहां तलाश कीर्, लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो मदन महल थाने मे उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस इस मामले मे कार्यवाही कर ही रही थी, तभी जानकारी सामने आई कि पाली थाना अंतर्गत मुदरिया रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। जांच मे पता चला कि मृतक कोई और नहीं डॉक्टर शिवकांत गुप्ता ही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *