डायल 100 ने बचाई खुदकुशी पर आमदा बुजुर्ग की जान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
थाना कोतवाली पुलिस की तत्परता से गत दिवस एक वृद्ध की जान बचा ली गई। जानकारी के मुताबिक नगर के खलेसर मोहल्ला मे एक बुजुर्ग अपने घर मे फांसी लगाकार आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही डायल 100 पर मौजूद प्रधान आरक्षक प्रकाश पटेल तत्काल मौके पर रवाना हुये। जहां उन्हे पता चला कि उधई साहू 73 निवासी खलेसर ने अपने परिवार वालो से नाराज होकर फांसी लगाने की मंशा से खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया है। जिस पर प्रआर श्री पटेल ने आस-पास के लोगो की मदद से दरवाजे को कटर से कटवा कर बुजुर्ग को बाहर निकाला और गलत कदम न उठाने की समझाईष दी। इसके उपरांत डायल 100 वाहन से वृद्ध को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इसके सांथ ही पुलिस ने पीडित के परिवारजनो को बुजुर्ग का संपूर्ण ध्यान रखने और उनसे किसी प्रकार का विवाद नही करने के लिये कहा। इस कार्यवाही मे प्रआर प्रकाश पटेल थाना कोतवाली एवं चालक डायल 100 मनोज की सराहनीय थी।