डिफाल्टरों के खिलाफ करें कार्यवाही

डिफाल्टरों के खिलाफ करें कार्यवाही

कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक मे दिये निर्देश, मांगीं वसूली की जानकारी

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सहकारी बैंकों के डिफाल्टर कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। गत दिवस सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए उन्होने सहायक आयुक्त सहकारिता से कहा कि पूर्व वर्षो मे जिन कर्मचारियों के विरूद्ध वसूली प्रस्तावित की गई है, उनकी सूची तथा अब तक की गई वसूली की जानकारी प्रस्तुत करें। इसी तरह विभिन्न एसडीएम न्यायालयों द्वारा जिन उचित मूल्य दुकानो के विक्रेताओ के विरूद्ध वसूली के आदेश पारित किए गए है, उनसे की गई वसूली तथा कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुरत करें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अतिक्रमण मुक्त हों गौशालायें
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर ने एसडीएम एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को निर्देश दिए कि गौशालाओं को अतिक्रमण मुक्त कराकर पालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिले भर मे पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पालतू पशुओं के टीकाकरण का अभियान चलाया जाए तथा दैनिक प्रगति की रिपोर्ट जन संपर्क विभाग के माध्यम से समाचार के रूप में प्रकाशित कराई जाय।

समितियों मे खाद-बीज की हो पर्याप्त उपलब्धता
जिले मे अभी तक हुई बोनी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों मे खाद, बीज तथा कीटनाशक की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि किसानो को इसके लिए भटकना नही पडे। सांथ ही बाजार मे निर्धारित दर से अधिक पर इनका विक्रय नही हो, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाय। लाइसेंसधारी विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की जाय। उन्हे निर्देशित किया जाए कि दुकान मे उपलब्ध खाद, बीज एवं कीटनाशक की मात्रा उनकी दर तथा प्रतिदिन के उठाव की जानकारी सार्वजनिक स्थल पर मॉनिटरिंग प्रदर्शित करें।

सकरवार मे झोलाछाप डिस्पेंसरी सील
झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही हेतु गठित दल द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी कडी मे गत दिवस तहसीलदार करकेली ने ग्राम सकरवार के भर्राटोला मे संचालित चांदसी दवाखाना को सील किया गया है। बताया जाता है कि बीएमओ करकेली के प्रतिनिधि मेडिकल आफिसर डॉ. सैफ, नौरोजाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल आफिसर डॉ. बघेल एवं पुलिस बल की उपस्थिति मे डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दवाखाना के संचालक रिपन विश्वास उपस्थित थे। जिनके द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से ग्रामीणों का इलाज किया जाना पाया गया। जबकि उनके पास चिकित्सा हेतु न तो किसी प्रकार की डिग्री है और न ही किसी संस्था से उनका पंजीयन है। इस कार्यवाही मे चिकित्सा संबंधी वस्तुएं, दवाओं के खाली पैकेट, बोतल, सिंरिंज, एम्पलोस, आईवी सैड, बीपी मशीन आदि पाई गई। जानकारी के अनुसार दवाखाने को ग्रामीण जनो की उपस्थिति मे सील किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *