शहडोल/सोनू खाान। कॉलरी के रीजनल स्टोर में डकैती डालने की योजना बना रहे 4 युवकों को अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान दो युवक मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिजनल स्टोर अमलाई के गार्ड भैयालाल साकेत ने थाना में आवेदन देकर बताया कि अमराडंडी कालरी स्टोर मे रात्रि में चार व्यक्ति अज्ञात रिजनल स्टोर मे चोरी करने घुसे और स्टोर मे बने सेड के अन्दर रखा लोहे के पार्ट्स पुरानी मशीन व दो बोरियो मे भरी लैम बैटरिया को सेट का ताला तोडकर सेट के अन्दर रखे सामान चोरी कर ले गये हैं। रिपोर्ट पर थाना अमलाई मे धारा 457, 380 ताहि. पंजीबद्ध किया गया। इस मामले को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(शहड़ोल जोन) जी. जनार्दन व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी व्दारा गंभीरता से लेते हुये जिले मे स्थित कोयला खदानो से लगातार बढती चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के निर्देशन में टीम गठित की गयी। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। इसी बीच एक मुखबिर के व्दारा सूचना दी गयी कि मुखविर रिजनल स्टोर अमराडंडी के पीछे गुड्डा सिह के झोपडी मे कुछ लोग हथियार, रस्सी, टार्च वगैरह लेकर रिजनल स्टोर मे डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
मुखबिर की इस पुख्ता सूचना के बाद अमलाई पुलिस की तीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर झोपड़ी में दबिश दी और वहां से विजय सिह गोड उम्र 28 साल निवासी वार्ड न. 08 पुरानी अमराडंडी, पप्पू सिह उर्फ विरेन्द्र सिह गोड उम्र 27 साल निवासी वार्ड न. 08 पुरानी अमराडंडी, कुन्दन सिह राठौर उम्र 27 साल निवासी धनपुरी नं. 01 वार्ड नं. 15 और गोविन्द सिह उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 08 अमराडंडी को हिरासत में ले लिया। पुलिस की दबिश के दौरान दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब विजय सिह की तलासी ली तो उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार बका, एक टच स्क्रीन का मोबाइल फोन काले रंग का, संदेही पप्पू सिह उर्फ विरेन्द्र सिह से एक लोहे का धारदार बका, एक टार्च, एक लोहा काटने वाला हैक्जा ब्लेड, गोविन्द सिह से एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन, एक बटनदार चाकू व कुन्दन सिह राठौर के पास से एक टार्च, एक डबल रस्सी, एक स्टील की धारदार तलवार बरामद किया। पुलिस द्वारा जब इनसे विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होंने 7 जुलाई को रिजनल स्टोर अमलाई से 60 नग नाईट लैंप बैटरी, पुरानी पंप मोटर 03 नग, पुराने 04 नग एंगल पाईप मिलकर चोरी करना बताया गया, जिस पर उक्त सामान को बरामद कर लिया गया। हिरासत में लिया लिए गए युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 399, 402, 323 और 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी भरत दुबे के निर्देशन पर नवागत अमलाई थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद समीर, उप निरीक्षक एस.एन. मिश्रा, प्रआर. भूपेन्द्र सिह, पआर. नवीन सिह, प्रआर. दशरथ प्रजापति, प्रआर. गणेश पांडेय, आर. कोमल प्रसाद, धर्मेन्द्र शुक्ला, धीरेन्द्र भदौरिया और आत्माराम महोबिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Advertisements
Advertisements