डकार गये मरे हितग्राहियों का पैसा

डकार गये मरे हितग्राहियों का पैसा

पाली जनपद सीईओ की शिकायत पर 13 कर्मचारियों पर केस दर्ज
बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले की बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने धांधली, आर्थिक अनियमितता एवं शासकीय राशि के गबन मामले मे जनपद के 13 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी सचिवों, पंचायत समन्वयक तथा रोजगार सहायकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जी तरीके से जियो टैग करने, अपात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने तथा मृत हितग्राहियों का पैसा हड़पने सहित विभिन्न भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आने के बाद प्रकरणों की जांच कराई गई। जिसमे प्रथम दृष्टता गड़बड़ी पाये जाने पर थाने मे इस आशय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।

पुलिस ने शुरू की जांच
थाना पाली के टीआई मदन लाल मरावी ने बताया कि जनपद पंचायत पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंवर कन्हाई की शिकायत पर 13 लोगों के विरुद्ध धारा 420 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उनके मुताबिक प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा विवेचना के उपरांत दोषियों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।

इनके खिलाफ हैं आरोप
जिन कर्मचारियों के विरूद्ध केस पंजीबद्ध किया गया है उनके जनपद पंचायत कार्यालय के बाबू मो. नुबानी, पंचायत समन्वयक अधिकारी (प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी) पतरूराम भगत, चमन सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भौतरा, फूल सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत महरोई, भुवनेश्वर सिंह ग्राम रोजगार सहायक बरहाई, राजेश कुमार यादव पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कुशमहाखुर्द, राजाराम चंदेल पंचायत सचिव ग्राम पंचायत झांपी जनपद पंचायत करकेली, महावीर सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खिचकिड़ी, रामचरित सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुरकुचा, रामप्रसाद पनिका पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बरदढ़ार, शैलेन्द्र तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत धौरई, रविन्द्र सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुदरिया तथा मो हुसैन खान, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मेंढक़ी शामिल हैं। जिनके द्वारा जनपद पाली की विभिन्न पंचायतों मे रहते हुए धांधली को अंजाम दिया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *