ठोकरें खाने के बाद मिला स्टापेज

तीन साल बाद जनता पर पसीजा रेलवे का दिल, अब श्रेय लेने की मची होड़
बांधवभूमि, उमरिया
तीन सालों तक साधन के लिये ठोकरें खा रही जनता पर अंतत: रेलवे का दिल पसीज ही गया। विभाग द्वारा मार्च की पहली तारीख को पुरी-ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का चंदिया, दुर्ग-छपरा-दुर्ग व बिलासपुर-रीवा का उमरिया तथा बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का पाली मे स्टापेज देने का आदेश जारी कर दिया गया है। ये सभी गाडिय़ां आने वाली 6 मार्च से संबंधित स्टेशनो पर रूकने लगेंगी। मजे की बात यह है कि आदेश मे ट्रेनो का ठहराव प्रायागिक तौर पर देने की बात कही गई है।
इस तरह हुई साजिश
कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 मे संक्रमण रोकने के लिये देश भर मे लगे लॉकडाउन के सांथ ट्रेनो का संचालन भी बंद कर दिया गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद जब परिचालन शुरू हुआ तो एक सोची-समझी साजिश के तहत गाडिय़ों को स्पेशल बना कर चलाया जाने लगा। इसी की आड़ मे जहां एक ओर बुजुर्ग, बीमार, पत्रकार आदि वर्गो को मिलने वाली सभी तरह की रियायते एक झटके मे बंद कर दी गई वहीं ट्रेनो का ठहराव समाप्त करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया।
अभी भी बंद है कई ट्रेने
कोरोना काल के पहले से ही बिलासपुर-कटनी मार्ग की यात्री सेवाओं को जर्जर बनाने का सिलसिला शुरू हो गया था। अचानक ट्रेनो को रद्द करना अथवा निर्धारित स्टेशन से पहले तक गाडिय़ों को रोक देने की तो जैसे परिपाटी ही चलने लगी। अभी भी जिला मुख्यालय उमरिया से छीना गया कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस का स्टापेज वापस नहीं मिला है। सांथ ही इस क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण यात्री गाड़ी चंदिया-चिरीमिरी और दुर्ग-फिरोजपुर बंद पड़ी है। वहीं सप्ताह भर चलने वाली चिरीमिरी-रीवा को महज तीन दिन ही संचालित किया जा रहा है।
…शर्म तुमको मगर आती नहीं
उल्लेखनीय है कि यह कोई नई सौगात नहीं है। ये सभी टे्रने वर्षो से चंदिया, उमरिया और पाली मे रूकती चली आ रही थी, इसके बाद भी ठहराव होने का श्रेय लूटने की होड़ लग गई है। गुरूवार को जैसे ही रेलवे का आदेश आया छुटभैये कुकुरमुत्तों की फसल सोशल मीडिया पर लहलहाने लगी। ट्रेनो के स्टापेज की पोस्ट इस तरह डाली जाने लगी मानो कोई लाटरी लग गई हो। शहडोल संभाग का भीषण अपमान होने के समय अक्सर मौन साधने वाले इन सूरमाओं के लिये बस यही कहा जा सकता है कि काबा किस मुंह से जाओगे ‘गालिब’ शर्म तुमको मगर आती नहीं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *