पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जब्त हुआ वाहन
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस ने गौवंश की तस्करी कर रहे एक और वाहन को जब्त कर तीन आरोपियों के विरूद्ध गौवंश एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर जिले के चंदिया थाना क्षेत्र मे पशुओं से भरा वाहन क्रमांक एमपी 17 एचएच 4929 को रोक पर जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि उसमे 28 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं। इस मौके पर ट्रक मे चालक तथा एक व्यक्ति बैठा हुआ था। पूंछताछ मे बताया गया है कि गौवंश को बरही, अनुपपुर होते हुए कटने के लिये ले जाया जा रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर चालक रंजीत कुमार यादव 26 निवासी जोगियन पुरवा उत्तरप्रदेश, लखन लाल यादव 20 निवासी वार्ड नंबर 36, कामता टोला जिला सतना तथा वाहन मालिक मालिक अख्तर खान निवासी बजरंग नगर रीवा के विरूद्ध थाना चंदिया मे मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9 व पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66, 130, 177/3, 192/1 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। इस कार्यवाही मे निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी चंदिया, उनि नीतेश सिंह, सउनि सोना लाल ठाकुर, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र, शरद, आरक्षक विवेक मिश्रा, रवि, हिमांशु, उपेन्द्र सिकरवार तथा बृजलाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाली थानांतर्गत घुनघुटी चौकी पुलिस द्वारा 20 मई को गौवंश की तस्करी करते एक वाहन पकड़ा गया था।
ठूंस-ठूंस कर भरा गया था गौवंश
Advertisements
Advertisements