ठाणे के एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 6 लोगों की सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत

500 फीट गहरी खाई में गिरी कार, सेना के जवानों ने निकाला शव
ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे से सिक्किम गए एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने की खबर से हर कोई स्तब्ध है. बताया गया है कि मुंबई से सटे ठाणे के टेंभीनाका परिसर में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों तथा अन्य चार परिवार सिक्किम घूमने के लिए मुंबई से सिक्किम के लिए उड़ान भरी थी। वहां उन सभी ने कार किराए पर ली। शनिवार शाम जब तीन अन्य कार होटल पहुंच गई मगर पुनमिया परिवार जिस कार में थे वह कार जब लाचुंग स्थित होटल नहीं पहुंची तब उनकी खोजबीन शुरू हुई. चूँकि रात हो चुकी थी इसलिए स्थानीय पुलिस ने भारतीय सेना की मदद ली और रविवार तड़के पुनमिया परिवार की कार ५०० फीट गहरी खाई में गिरी मिली जिसके बाद उन सभी का शव बाहर निकाला गया. दरअसल यात्रा के दौरान कार ५०० फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लोगों समेत कार चालक की ददर्नाक मौत हो गई। मृतकों के नाम सुरेश पन्नालालजी पुनमिया, उनकी पत्नी तोरल सुरेश पुनमिया, बेटी हिरल सुरेश पुनमिया, बेटी देवांशी सुरेश पुनमिया और जयन अमित परमार है. बताया गया है कि पुनमिया परिवार पिछले 15 साल से ठाणे में रह रहा था। मारवाडिज इन ठाणे वेल्फेयर की अध्यक्षा सुमन अग्रवाल ने समाचार एजेंसी ईएमएस को बताया कि सुरेश पुनमिया व उनके पुरे परिवार के देहावसान से सादड़ी एवं ठाणे राजस्थानी समाज के सभी सदस्यों को गहरा आघात लगा है। विधि के विधान के आगे हम सभी नतमस्तक हैं। सुरेश पुनमिया कर्त्तव्यनिष्ठ, मिलनसार, संवेदनशील, कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे। उनके जीवन काल में किए गए जनसेवा, धार्मिक, नैतिक सामाजिक, मानवीय, जीव दया इत्यादि कार्य सदा चिर स्मरणीय रहेंगे। उनके देहावसान से राजस्थानी समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी आत्मा परम दिव्यता को प्राप्त करें। परिवारजनों सहित सभी शोक संतप्त जनों को शांति मिले यही ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *