ठाकुरदास दास रोड शो प्रभारी, त्रिभुवन को मंच की जिम्मेदारी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम के लिये संगठन ने पदाधिकारियों को सौंपे दायित्व
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगामी 8 फरवरी को उमरिया आगमन को लेकर संगठन द्वारा वृहद तैयारियां की जा रही हैं। विशेष कर जन आक्रोष रैली के लिये किसानो, आदिवासियों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधयों, वरिष्ठ कांग्रेसजनो के अलावा प्रत्येक कार्यकर्ता को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को प्रभावी तथा व्यवस्थित बनाने के लिये प्रदेश महासचिव एवं संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, सहप्रभारी रमाशंकर शुक्ला एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को पृथक-पृथक दायित्व सौंपे हैं। जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ठाकुरदास सचदेव को रोड शो का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जनाक्रोष रैली के मंच व्यवस्था त्रिभुवन प्रताप सिंह संभालेंगे। प्रेस कांफ्रेन्स पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, अशोक गौंटिया, मण्डलम सेक्टर की बैठक का दायित्व संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, स्वागत सामग्री राहुल लालभवानी, अतिथियों एवं आम लोगों की बैठक व्यवस्था पूर्व पार्षद मो. आजाद, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह को सौंपी गई है। भोजन व्यवस्था का कार्य संतोष सिंह ददरौड़ी, रघुनाथ सोनी, गौरीशंकर प्रजापति, ओमप्रकाश सोनी, ताराचंद राजपूत, माधव हेमनानी देखेंगे। इसी तरह हवाई पट्टी मे उदयप्रताप सिंह, अमृतलाल यादव और उनके सांथी तैनात रहेंगे। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया की अन्य पदाधिकारियों को भी कार्य सौंपे जा रहे हैं। उन्होने सभी पदाधिकारियों से अपनी टीम सहित सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने को कहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *