बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे ठण्ड का प्रकोप अभी भी बरकरार है। सोमवार को तापमान मे जरूर सुधार हुआ और धूप भी निकली। जिससे लोगों को थोड़ी सी राहत महसूस हुई है। रविवार को जहां सर्दी शनिवार के 1.7 डिग्री से भी नीचे उतर कर 1.5 डिग्री पर जा पहुंची थी, वहीं सोमवार को पारा थोड़ा सा उठ कर 2.5 हो गया। मौसम के जानकारों का कहना है कि जनवरी मे सर्दी के तेवर ऐसे ही बने रहेंगे। इस दौरान बारिश और कोहरा भी पड़ सकता है।
ठण्ड का प्रकोप बरकरार
Advertisements
Advertisements