ठंड से राहत दिलाने नगर पालिका ने जलवाये अलाव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मौसम मे आये परिवर्तन को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा जिला मुख्यालय मे विभिन्न स्थानो पर अलाव की व्यवस्था की गई है। सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि नागरिकों और मुसाफिरों को ठंड से बचाने हेतु नपा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देश पर नगर के चौक, चौराहों तथा मुख्य स्थानो पर अलाव जलवाये जा रहे हैं। इसके लिये स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे को स्थल चयन कर व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने कहा कि फिलहाल गांधी चौक, जिला अस्पताल परिसर, बस अड्डे, रेलवे स्टैंड, रैन बसेरा सहित मुख्य स्थानो पर शाम से ही अलाव जलाये जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि नागरिकों के सुझाव पर भीड़-भाड़ तथा मुसाफिरों के आवागमन वाली अन्य जगहों पर भी इसके इंतजाम किये जांय ताकि लोगों को सर्दी से राहत मिल सके।