ठगों ने साफ की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की राशि
बांधवभूमि, उमरिया
जिले में फर्जी काल के जरिये हितग्राहियों से ओटीपी की जानकारी लेकर उनके खातों से पैसे उड़ाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। बताया गया है कि करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम उजान की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा महोबिया का नाम बता कर बदमाशों ने पीएमएमवीवाई की हितग्राही रीनू बैगा पत्नी रामप्रसाद बैगा के भाई के फोन पर ओटीपी भेजी। जैसे ही महिला ने ओटीपी की जानकारी दी, खाते से 13570 रुपये निकाल लिये गए। इसी तरह उजान की ही विमला बैगा पति राजू बैगा के खाते से 16000 रुपये निकाल लिए गए हैं। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि खाते में डालने का झांसा देकर बदमाशों द्वारा हितग्राहियों से ओटीपी मांगी जा रही है। जबकि विभाग द्वारा इस तरह की कोई जानकारी नहीं ली जा रही है। हितग्राहियों से अपील की गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी आदि कोई जानकारी न दें।