ठगी के शिकार हेमराज को सायबर सेल ने दिलाई राहत
योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ऐंठे गये 52478 मे से 38165 रूपये हुए रिफंड
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे फर्जी तरीके से झांसा देकर पैसे ठगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस संबंध मे पुलिस द्वारा बार-बार आगाह किये जाने के बावजूद लोगों मे पर्याप्त जागरूकता नहीं आ रही है। ऐसी ही एक और घटना गत दिवस सामने आई है, जिसमे ठगों द्वारा शासकीय योजना का लाभ दिलाने की बात कह कर एक व्यक्ति के खाते से 52 हजार 478 रूपये निकाल लिये गये, हलांकि सायबर सेल की तत्परता से उक्त लेनदेन पर रोक लगवाने के सांथ ही आधे से अधिक राशि वापस भी करवा दी गई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक हेमराज यादव निवासी ग्राम घघराड जिला उमरिया को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि उनके घर मे बच्चे का जन्म हुआ है, जिस पर शासन की योजना का लाभ मिलना है। बदमाशों ने फरियादी से बैंक डीटेल आदि लेकर उसके खाते से 52 हजार 478 रूपये उडा लिये। हेमराज की सूचना पर सायबर सेल ने तत्काल कार्यवाही शुरू की। सेल ने संबंधित प्लेटफार्म के नोडल अधिकारी से संपर्क कर फ्राड लेनदेन को निरस्त करवा दिया। इतना ही नहीं विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हेमराज यादव के बैंक खाते मे 38 हजार 165 रूपये रिफंड कराये गये। शेष राशि आरोपी द्वारा उपयोग कर लिये जाने के कारण वापस नही आ सकी।
फर्जी फोन कॉल से सतर्क रहें
पुलिस ने पुन: नागरिकों से अपील है कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने तथा अन्य प्रकार के फर्जी कॉल के बहकावे मे न आयें। ऐसे लोगों को अपने खाते व बैक की जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी, यूपीआईपिन, गोपनीय पिन नंबर आदि साझा न करें। सायबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें। जागरूकता ही इससे सर्वश्रेष्ठ बचाव है। किसी भी तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तत्काल नेशनल सायबर हेल्पलाईन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज करायें।