अचानक बेहोश होकर गिरा, अस्पताल मे चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
कटनी, शहर के जेपीवी डीएवी स्कूल के 12वीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। छात्र सुबह स्कूल गया था और दोपहर को खेलते हुए अचानक बेहोश होकर गिर गया। स्कूल के शिक्षक व स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल आये, जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।स्वजन उसे रेलवे अस्पताल में दोबारा दिखाने के नाम पर घर ले गए। सूचना पर पुलिस छात्र के घर से उसका शव लेने पहुंची और समझाइश दी। इसके बाद स्वजन माने और शव को जिला अस्पताल वापस लाया गया है। जहां पर छात्र का पीएम कराया जा रहा है।जिले में दो दिन से शीतलहर जारी है। छात्र की मौत ठंड से हुई है या कोई अन्य वजह से इसकी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी।रेलवे कालोनी एसकेपी एनकेजे निवासी प्रतीक आर्य पिता मिथलेश आर्य 18 वर्ष जमुना प्रसाद डीएवी स्कूल कुठला में कक्षा 12वीं का छात्र था। वह बुधवार को रोजाना की तरह स्कूल गया था। बताया जाता है कि दोपहर को भोजन अवकाश के दौरान वह मैदान में दूसरे छात्रों के साथ खेल रहा था और अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ा। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के स्वजनों को सूचना दी और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया।इस बीच छात्र के स्वजन उसे रेलवे अस्पताल में दोबारा जांच कराने की बात कहकर घर लेकर घर चले गए और पीएम न कराने की बात कहते रहे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। जिसके बाद वह पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। छात्र का शव दोबारा जिला अस्पताल लाया गया है। जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे का कहना है कि छात्र की मौत किस कारण से हुई है, यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।